…और मगरांव में पीट गये दरोगा जी

0
885

बक्सर खबरः बक्सर में अपराधिक प्रवृति के लोगों का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि किसी को  बताने की जरूरत नहीं है। कहीं वकील पर दिन दहाड़े गोली चल रही है तो कहीं दरोगा जी की पिटाई हो रही है। वकील साहब का मामला शांत भी नही हुआ है कि राजपुर थाना क्षेत्र के मगरांव में दरोगा जी ग्रामीणों ने पीट दिया। राजपुर थाना में तैनात घायल सब इंसपेक्टर जय शंकर सिंह की माने तो मगरांव गांव से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने ब्रम्हा नंद राय को हथियार के बल पर  घेर रखा है । जब वे  वहां पहुचें तो कुछ मामला नही था। इससे नाराज दरोगा ने कहा झूठी सूचना देते हैं।  इतना कह मैं जैसे वापस लौटने के लिए घ्‍ुामें तब तक ब्रम्हा नंद राय और उनके दो साले चंदन व दीपक राय लाठी डंडे से हमला कर दिये। उसके बाद सिपाहियों ने चंदन व दीपक राय को पकड़ लिया है जबकि ब्रम्हा नंद राय भागने में सफल रहे। ग्रामीणों के अनुसार दो पक्षों में लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है।
कहते है एसपी
बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमें पिटाई के बारे जानकारी नही है, विवाद हुआ है या नहीं। सूचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह नहीं अनुसार जिसके यहां जाना था, वे उसके यहां नहीं जा किसी दूसरे के घर में प्रवेश कर गए। वहां भला बूरा सुन घर वाले भडक गए और दरोगा जी से भीड गए। इस पूरे मामले में डीएसपी शैशव यादव से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here