बक्सर खबरःचुरामनपुर में कबाड़ व्यवसायी पर किए गए कातिलाना हमले के एक सप्ताह बाद ईलाज के दौरान वाराणसी में रविवार को उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने के बार आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे और अपराधियों की गिरफ़तारी के लिए चुरामनपुर के पास सड़क जाम किया। आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर शव के साथ ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग को ले अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी शैशव कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ नगर थाना प्रभारी राघवदयाल और औद्योगिक थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने पहुँचकर स्थिति पर नियन्त्रण प्राप्त किया। बीडीओं मनोज कुमार ने परिवारिक लाभ की राशि बीस हजार के साथ ही कबीर अन्त्येष्ठी के तहत अनुदान दिये जाने की घोषणा के बाद सड़क जाम हटाया जा सका। ज्ञात हो की 22 नवम्बर की रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुंस कर तीन लोगों की जमकर पिटाई की थी।