कामर्स में एसओई का जलवा, बेटियों ने किया टाॅप टेन में चार पर कब्जा

0
471

बक्सर खबरः मंगलवार को निकले इंटर कामर्स के रिजल्ट में निजी कोचिंग संस्थान एसओई के छात्रों ने जिले ही नही पुरे बिहार में डुमरांव नाम रौशन किया। सुबे में दुसरे स्थान तो जिले के टाॅप टेन में पहला स्थान प्रिया कुमारी(डुमरांव) तो दुसरे रेखा पाण्डेय(बड़की नैनिजोर), तीसरा स्थान रौशन कुमारी(नावानगर), आठवां साक्षी(डुमरांव) पर कब्जा जमाया है। इन सफलता के पिछे इन छात्राओं ने बक्सर खबर को बताया कि इस तरह से हमलोग राज हाई स्कुल के छात्र है। परन्तु सरकारी स्कुल में कामर्स की पढ़ाने का शिक्षक नही है। नामांकन के बाद हमलोगों के लिये कोर्स पुरा करना बड़ी समस्या बन गयी थी। तब जा कर हम सभी छात्र-छात्रों ने एसओई पढ़ने लगे। अभिषेक सर के मार्ग दर्शन में आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंचे है। इसके लिये अभिषेक सर को धन्यवाद देते है। खुद अभिषेक कुमार ने कहा कि यह छात्रों का कड़ी मेहतन है और एसओई द्वारा संसाधन उपल्बध कराया जिसका परिणाम है कि प्रिया 82.6 जिले की टाॅपर के साथ बिहार में दुसरे स्थान पर है। जबकि जिले के टाॅप टेन में रेखा 76 प्रतिशत के साथ दुसरे स्थान पर, रौशनी कुमार 74 फिसदी के साथ तीसरे स्थान, साक्षी 70.6 फिसदी के साथ आठवें स्थान पर है। इसमें एसओई के निदेशक अमित नरायण सिंह, दीपक कुमार, अमृतेश कुमार का काफी योगदान रहा है। अभिभावक अरूण सिंह ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थान एसओई नही होता तो इन छात्राओं का प्रतिभा मर गया होता।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here