बक्सर खबरः बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय रामलीला मंच पर जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में लोक लेखा समिति बिहार सरकार के अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया। यादव ने कार्यकर्ताओं को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने की सलाह दी, ताकि जनता के दिलों तक भाजपा के कार्यकर्ताओं की पहुंच बन सके। केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कार्यकर्ता एक सफल कड़ी बन सकते है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 26 दिसंबर को भाजपा धान नहीं खरीदने के विरोध में समाहरणालय के समक्ष धरना देगी। बैठक को वरिष्ठ नेता रामकुमार सिंह, सच्चिदा भगत, केदार तिवारी राजवंश सिंह, परशुराम चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से सिद्धनाथ सिंह, बलराम पाण्डेय, राजाराम पाण्डेय, धु्रव तिवारी, ज्ञानेश्वर गोंड़, ओमप्रकाश भुवन, शंभू पाण्डेय, युवा नेता हिरामन पासवान, प्रियव्रत सिंह, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, पुनीत सिंह, अमर जायसवाल, जयप्रकाश राय, नंद जी सिंह, धनंजय राय, संतोष साह, दिलीप चंद्रवंशी, इन्द्रलेश पाठक, मनोज सिंह, विश्वामित्र सिंह, संत सिंह, आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।