बक्सर खबर: भारी मात्रा में कालाबाजारी के लिए रखा गया अनाज जब्त किया गया। यह सफतला अद्यौगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में मिली। जहां एक मकान में एफसीआई द्वारा निर्गत चावल व गेहूं को बरामद यिा गया। इसकी जानकारी देते हुये। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की दहिवर गांव भारी मात्र एफसीआई द्वारा पीडीएस दुकानदारों निर्गत अनाज कालाबाजारी के लिये रखा गया। जिसके बाद जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अद्यौगिक थाना के पुलिस की मदद से पहुंचा गया। जहां स्वर्गीय भी शंकर कमकर के मकान में रखा मिला। जिसमें 25 जुट बोरी 50 किलो चावल,15 जुट बोरी 40 किलो खुला चावल यानी कुल 18 क्विींटल 50 किलो चावल बरामद किया गया। जबकि गेंहू 13 जुट बोरी 50 किलो,9 जुट बोरी 40 किलो खुला गेंहू बरामद किया गया। यानी कुल 10 क्विीटल 10 किलो गेहूं बरामद किया गया। शैलेन्द्र ने कहा कि कुल 28 क्विींटल 60 किलो एफसीआई द्वारा निर्गत अनाज लावारीश हालत में मिला। जिस मकान में मिला उस मकान का मालिक वर्षो से यहां आते जाते नही है। अज्ञात के विरोध मामला दर्ज कराया गया।