कुआवन गांव की विशेषता : खींचें चले गए युवराज

0
641

बक्सर खबर : आज भी ऐसे अनेक गांव हैं। जहां लोगों के बीच आपसी भाई चारे की मिसाल कायम है। ऐसा ही गांव है कुआंवन। यहां हर वर्ग के लोग हैं। सबमें इतना तालमेल है कि आज गांव विकास के पथ पर अग्रसर है। यहां शिवमंगल सिंह की स्मृति में नया द्वार बना है। जिसका शुभारंभ करने सोमवार को डुमरांव राज परिवार के युवराज चन्द्र विजय सिंह पहुंचे। उनके साथ बतौर मुख्य अतिथि शिवांग विजय सिंह व औरंगाबाद के दीपक सिंह भी पहुंचे। युवराज ने कहा कि किसी भी गांव का विकास वहां के लोगों की जागरुकता पर निर्भर करता है। सिर्फ सरकार के भरोसे यह संभव नहीं। धर्म और जात-पात से उपर उठकर आने वाली पीढ़ी के लिए काम करना चाहिए। कुआंवन इसकी मिसाल है। यह स्मृति द्वार शिवमंगल सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह ने बनवाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजराज सिंह, संचालन अब्दुल हमीद ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here