बक्सर खबर : केन्द्रीय जेल में बुधवार की तड़के सुबह प्रशासन ने अब तक की सबसे बडी छापामारी की। गणतंत्र दिवस के पूर्व सुरक्षा कारणों से चलाए गए तलाशी अभियान में डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते ने भी हिस्सा लिया। तीन बजे के लगभग पहुंची प्रशासनिक टीम ने अंदर चप्पे-चप्पे की जांच की। इस क्रम में एक चाकू, तीन छोटी छेनी व दो विदेशी ताला बरामद किया गया। अधिकारी सुबह साढे सात बजे बाहर निकल आए। इस क्रम में सदर एसडीओ गौतम कुमार, डीएसपी शैशव यादव, राघव दयाल नगर कोतवाल, औद्योगिक, डुमरांव व नया भोजपुर की पुलिस टीम शामिल रही। छापामारी के दौरान हाल के वर्षो में पहली बार डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता शामिल हुआ। यह टीम सासाराम से यहां पहुंची थी। इसके अलावा बडी संख्या में पुलिस लाइन से आए रंगरुट शामिल रहे।