बक्सर खबर : छोटे बच्चे होली में बड़े से ज्यादा मस्ती करते हैं। इन मासूमों को यह सीख दि जानी चाहिए कि वे सूखे रंग से होली खेलें। रसायनिक प्रभाव छोडऩे वाले रंग त्वचा और शरीर दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसकी जानकारी किड्स इंडिया प्ले स्कूल की निदेशक मंजू बाला ने शुक्रवार को छात्रों को दी। उन्होंने समाहरणालय रोड के आदर्श नगर में स्थित विद्यालय में होली समारोह का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने अबिर-गुलाल का प्रयोग कर होली का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य विकास कुमार ने छात्रों को खेल-खेल में होली के तौर तरीके और पारंपरिक गीतों पर खूब नचाया और हंसाया। इस दौरान विद्यालय के संयोजक आलोक कुमार, शिक्षक रीना मिश्रा, गुंजन पांडेय, नेहा वर्मा, कुमारी सना, अर्क, आकाश, नुरजहां समेत बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।