– पति बना मुखिया तो पत्नी जिला परिषद, एक दूसरे का कराया मुंह मीठा
बक्सर खबर। परिवर्तन की आंधी में इस बार केसठ प्रखंड के पंचायतों में केवल एक मुखिया को छोड़कर बाकी अपनी कुर्सी बचाने में नाकामयाब रहे।कहा जा रहा है कि इस बार के जो आंकड़े आए हैं वह पंचायत में जीते हुए जनप्रतिनिधियों की मनमानी तथा विकास कार्यों की धीमी गति के कारण देखने को मिले हैं।केसठ प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात रंजन के मुताबिक रामपुर में अनामिका पांडे अपनी किला बचाने में कामयाब रही इन्हें कुल 1599 वोट मिला। वहीं इनके प्रतिद्वंदी पुष्पा देवी को 1267 मत मिले। केसठ से नया चेहरा मुखिया पद पर अरविंद कुमार यादव काबिल हुए इन्हें 3339 मत मिले। वही उनके प्रतिद्वंदी धनंजय कुमार को 1569 मत प्राप्त हुए। कतीकनार से भी नया चेहरा छट्ठू राम ने जीत दर्ज की है।इन्हें 1609 मत देकर जनता ने चुन लिया ।यहा से दुसरे स्थान पर रही कलावती को 1179 वोट मिले हैं।
जिप सदस्य की सीट पर भी काबिज नया चेहरा-
बक्सर खबर। अबकी बार निवर्तमान जिला परिषद सदस्य धनंजय आर्य को करारी शिकस्त मिली है। इस पद पर नया चेहरा विद्या भारती सामने आयी है। केसठ प्रखंड जिला परिषद सीट पर विद्या भारती को कुल 6276 मत प्राप्त हुए।वही निकटतम प्रतिद्वंदी रहे अमर कुमार को 4452 मत प्राप्त हुए।मतों का अंतर 1824 रहा। मजे की बात है कि विद्या भारती की पत्ती अरविंद कुमार उर्फ गामा यादव भी केसठ पंचायत से मुखिया पद से जीत हासिल किया है। पति पत्नी दोनों ने जीत हासिल कर दोनो ने पुराने किले फतह कर अपनी जगह बनाए। नवानगर प्रखंड की गिनती का प्रारंभ हो गई है। कुछ ही देर में परिणाम आने लगेंगे। सूचना जनसंपर्क के अमित कुमार के मुताबिक सिकरौल पंचायत की गिनती जारी है। सबसे पहले सिकरौल पंचायत के नतीजे सामने आएंगे।