कैमरे की नजर में रहेंगे शरारती तत्व, नाव परिचालन पर रहेगी रोक

0
679

बक्सर खबर : महा पर्व छठ को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आमजन का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। इस लिए प्रशासन सबसे आग्रह करता है, सावधानी बरतें, गंगा के पानी में बहुत आग न बढ़े। बाढ़ के कारण हुए कटाव से अंदर खतरा है। यह बातें डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र शर्मा ने संयुक्त बैठक में कही। शनिवार को रामरेखा घाट पर दोपहर के वक्त सभी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली गयी। डीएम ने बताया ढाई से तीन फीट की दूरी पर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। उससे आगे नहीं बढ़ें। सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है। नदी में कोई भी प्राइवेट नाव नहीं चलेगी। जिससे बचाव दल को परेशानी हो। जितने भी दंड़ाधिकारी इस ड्यूटी में लगाए गए हैं। वे आई कार्ड के साथ रहेंगे। जिससे उनकी पहचान हो सके। ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी हों या शरारती तत्व। सभी कैमरे की नजर में रहेंगे। जगह-जगह वाच टावर बने हैं। वहां से आने-जाने वालों पर निगाह रखी जाएगी। इन निर्देशों के अलावा सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा भी की गयी।

बैठक में भाग लेते अन्य पदाधिकारी
बैठक में भाग लेते अन्य पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here