बक्सर खबर : ट्रेन दुर्घटना की शिकार हुयी मेडीकल छात्रा कोमल सिंह को मुख्य मंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में मुआवजे का चेक पिता पूष्पजीत सिंह को सौंप दिया गया। उनके पैतृक आवास डुमरांव पुराना थाना पहुंच बीडीओ जनार्दन तिवारी व सीओ अमरेन्द्र कुमार ने चेक प्रदान किया। आपको विदित होगा कि कानपुर के पास हुयी ट्रेन दुर्घटना में कोमल सिंह की मौत हो गयी थी। वह भोपाल मेडीकल कालेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।