कोर्ट के आदेश पर हटा अतिक्रमण

0
1292

बक्सर खबर : व्यवहार न्यायालय के सामने से लेकर पुलिस चौकी तक बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट से मिली फटकार के बाद हुयी। जिसमें जिला प्रशासन ने सदर बीडीओ मनोज कुमार को मजिस्ट्रेट के रुप में यह जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने शहर के इन दो मुख्य जगहों से अतिक्रमण हटवाया। जिसको लेकर कुछ लोगों ने जमकर राजनीति भी की है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है। एक दुकानदार ने शिकायत दायर की थी। उसे दुकान आवंटित है। वहां सामने अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसमें न्यायालय ने आदेश जारी करते हुए उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया था। प्रशासन की नजर में अतिक्रमण क्या है? यह पूछने पर मनोज कुमार ने कहा गाइड लाइन के अनुसार वेडिंग जोन में दुकान लगाना अतिक्रमण नहीं है। लेकिन वहां भी स्थायी दुकान लगाने की अनुमति नहीं है। वेडिंग जोन क्या है? उन्होंने कहा सड़क किनारे लोगों को चलने के लिए फुटपाथ होता है। उसके बाद नाली होती है। नाली के बाद अगर कोई दुकान लगाता है तो वह गलत नहीं। यहां वैसे ही दुकानदारों को हटाया गया। जो सड़क या फुटपाथ पर दुकान लगाए बैठे थे।

अवैध कब्जे से दुकान हटाते लोग
अवैध कब्जे से दुकान हटाते लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here