बक्सर खबर : क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों ने शहीदों को नमन किया। पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा गांधी जी के प्रेरणा से देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अनेक युवा आगे आए। आज उनको याद करने का दिन है। इसके साथ ही गुजरात से राज्य सभा चुनाव जीतने वाले अहमद पटेल को भी उन्होंने बधाई दी। केन्द्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा जो कुसित्य गुजरात में हुआ है। उसकी जितनी आलोचना हो कम है। उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ बैठक में निंदा प्रस्ताव रखा।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय प्रदेश सचिव, अनिल त्रिवेदी, राजऋषी राय, विनय सिंह, नरेन्द्र शर्मा, संजय पांडेय, राजा रमण पांडेय, कृष्ण निधि दुबे, रामप्रसन्न द्विवेदी, कमलेश पाल, विरेन्द्र राम, महिमा उपाध्याय, आशिष तिवारी, सुमन पांडेय, अनुराग त्रिवेदी, सुमन्त पाठक, रोहित उपाध्याय, सुरेश जायसवाल, शिवाकांत सिंह, अभिषेक, मिंटू पांडेय आदि उपस्थित रहे।