बक्सर खबरः विश्व यक्ष्मा दिवस पर सीवी.सी. आई. कार्ड द्वारा टी.वी रोग के प्रति जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच करया गया। मैच का आयेाजन बेलांव के चित्रगुप्त क्रिडा स्थल खेल मैदान में कराया गया। जिसका उद्घाटना महराज सह भाजपा युवा नेता शिवांग विजय सिंह, डाक्टर श्याम बिहारी मिश्रा व मुखिया अजय कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर किया। सिकरौल लख व कुलहडिया(बक्सर) के बीच 12 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुलहडिया के टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 152/5 रन बना सकी। जबाब में उतरी सिकरौल लख की टीम ने 135 रन बना कर आॅल आउट हो गयी। बेहतर प्रदर्शन के लिए अरूण कुमार को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
इससे पूर्व युवा भाजपा नेता शिवांग विजय सिंह ने सिंह ने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है। जिसके हो जाने पर लोग छुपाने की कोशिश करते है। व्यक्ति सोचता है के अगर किसी को पता चल गया तो सब उससे दूर भागेंगे और कोई उसके पास नहीं आयेगा। इसे छुपाने के बजाय टीबी के कीटाणुओ से बचने के लिए अपने शरीर को निरोग रखो, अच्छा साफ सुथरा भोजन ही खाओ, बहार का या बाजार का खाना खाने से बचना चाहिए, अगर आपको टीबी की पुष्टि हो गई है और डॉक्टर ने जाँच में लिख दिया है ! इलाज बिना पूरा किये दवाई बंद न करे। वही मुखिया अजय कुमार पाण्डेय ने कहा यह एक ऐसी बिमारी है। जो लोग हल्का में लेते है। परन्तु वह आदमी के लिए नासूर बन जाता है। इसलिए खांसी होने के एक सप्ताह के अंदर इसका जांच अवश्वय कराये हल्के में न ले। इस मौके पर टीवी फोरम के अध्यक्ष पवन कुमार, डां. सत्य प्रकाश, अतुल गुप्ता, पकंज जयसवाल, राजेश राय, गौरव कुमार, बच्चा बाबू द्विवेदी मौजूद रहे।