बक्सर खबरः क्षेत्र में अगर विकास करना गुनाह है तो मैं ऐसा गुनाह मैं दियरांचल की जनता के लिये एक बार नही हजारों बार करूगां जिससे मेरी जनता खुशहाल और समस्या मुक्त रहे। मैं कोई चुनावी मैदान में नही हूं फिर भी जनता का प्यार मेरे साथ है। मेरी माता जी बढ़ती लोक प्रियता और मतदाताओं के बीच गहरी पैठ और जनता से मुझे प्यार से विपक्षी घबरा गये है। जिससे प्रशासन को गुमराह कर मेरे उपर आदर्श अचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है। युक्त बातें चंद्रमा प्रसाद चैरिटबल ट्रस्ट के सचिव विजय मिश्रा ने कही। मिश्रा ने कहा कि यूपी सरकार अपने क्षेत्र में मेरे आग्रह पर अपने क्षेत्र में काम कर रही है। तो सुनिल सिंह और अक्षयवर यादव को दियरांचल का विकास अच्छा नही लग रहा है। जिससे वह चुनाव विकास की जगह विकास रोकने की बात कर मेरे उपर मामला दर्ज कराये जा रहे है। जो कि जनता समझ चुकी है कि मेरी मां रामावती देवी के लोकप्रियता से परेशान हो इस तरह की हरकत कर रहे है। स्थानीय प्रशासन तथ्य को बिना जांचे ही इनलोगों के कहने आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज रही है। जिससे प्रशासन के निष्ठा पर भी सवाल खड़े होने लगे है।