बक्सर खबरः गुरूवार को नावानगर प्रखंड के खण्डरीचा गांव में डे-नाइट सुपर एट ओवर का मैच शुरू हुआ। मैच महावीर क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें छह टीमें खण्डरीचा, बेलहरी, कंजिया, चैगाईं, सिंकरौल, मोहनिया की टीम भाग ले रही है। पहला मैच खण्डरीचा व बेलहरी के बीच खेला जा रहा है। टाॅस जीत कर खण्डरीचा पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस एक दिवसीय टुर्नामेंट का फाइनल भी आज ही खेला जायेगा। इससे पूर्व पंचायत के मुखिया विभोर द्विवेदी, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सिंकरौल थानाध्यक्ष राजकुमार, बाबुगंज के मुखिया सत्येन्द्र सिंह ने संयुक्त रूपसे फिता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
इस डे-नाइट टुर्नामेंट के आयोजन के लिए महाबीर क्रिकेट क्लब के सदस्यों को विभोर ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह के मैच का आयेाजन कराना बहुत दिलेरी की बात है। द्विवेदी ने खिलाडीयों से बातचीत में कहा कि खेल को खेल भावना से खेले। हार-जीत को दिल व दिमाग पर न ले। खेल मैदान में छोड़ आपसी-भाई चारा के साथ जब बाहर निकले तो निकले। अखिलेश सिंह ने मैच के आयोजन के समिति के सदस्यों को बधाई दी। सिंह ने कहा कि इस मैंच के आयोजन से युवा में खेल भावना में रूची बढ़ेगी।