बक्सर खबर : प्रखंड मुख्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी अक्सर गैर हाजिर रहते हैं। समय से कार्यालय नहीं पहुंचते। कभी जिला मुख्यालय की बैठक के नाम पर पूरे दिन कार्यालय नहीं आते। इस तरह की शिकायतों पर डीएम रमण कुमार काफी सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों नया फरमान जारी किया है। आप प्रखंड कार्यालय पर ही आवास बनाए। सरकारी भवन नहीं है तो किराए का मकान लें। इतना ही नहीं, अपने मकान मालिक का नाम, फोन नंबर व वहां का आवासीय पता जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपे।
जब जिला प्रशासन को यह ज्ञात हो जाएगा। आप पूर्ण रुप से प्रखंड के वासी हो गए हैं। तब जून माह का वेतन मिलेगा। अन्यथा बीडीओ हो, सीओ हो या सीडीपीओ। सबके वेतन पर रोक लगेगी। दिए गए पते पर आप रहते हैं या नहीं। इसकी जांच भी होगी। दोनों अनुमंडल के एसडीओ इसका सत्यापन कर डीएम को रिपोर्ट करेंगे। जिनका हाल मोकाम सही होगा। उनके वेतन का भुगतान होगा। अन्यथा इसकी अनदेखी करने वालों को सावधान कर दिया गया है।