खुला कृषि माॅल, अब एक ही जगह मिलेगे खाद व उपकरण

0
1164

बक्सर खबरः गुरूवार को नया भोजपुर में इफको का कृषि माॅल का उदघाटन भाजपा नेता युवराज चंन्द्र विजय सिंह ने किया। युवराज ने कहा कि कृषि के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है। देश के विकास के लिए जरूरी है कि कृषि और किसान दोनों का विकास हो। दोनों खुशहाल हो तभी सही मायने में विकास हो सकेगा। केन्द्र सरकार किसानों के विकास के हर क्षेत्र में लगातार सफल प्रयास कर रही है। इस मौके पर इफको के राज्य प्रबंधक डा. अजय सिंह ने कहा कि केन्द्र से किसानों को ई मार्केटिंग की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे कालाबाजारी पर रोक लगेगा तथा उचित कीमत के साथ ही किसानों के सामानों की गुणवत्ता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उत्पाद के खरीद पर बीमा का लाभ दिया जाएगा जो एक वर्ष का होगा। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि कृषि माल खुलने से कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन संभव है। इसके लिए इफको को धन्यवाद देते हुए नावानगर में भी कृषि माॅल खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में कृषि के विकास में इफको का सहयोग हमेशा मिला है। क्षेत्रिय प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने कहा कि माॅल से किसान खाद, बीज, कीटनाशक के अलावे कृषि संबंधी सलाह, फसलों में रोगों के उपचार तथा दवा भी ले सकेंगे। कृषि माॅल से किसानों को आने वाले दिनों में खेत तक खाद बीज, खाद, कृषि यंत्र व उपचार जैसी जरूरी संसाधन को पहुंचाने की व्यवस्था रखी जाएगी। किसानों को ई मार्केटिंग का लाभ देने की तैयारी रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here