बक्सर खबर : बैंक से रुपये निकालकर अपने गांव की तरफ जा रहे व्यक्ति से अपराधियों ने सत्तर हजार लूट लिए। घटना नावानगर थाना के बुढ़ैला गांव के पास हुई। सूचना के अनुसार दूग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव अशोक सिंह पीएनबी डुमरांव गए थे। वहां से 69 हजार रुपये निकाल अपने गांव के लिए चले। उस वक्त दोपहर के दो बज रहे थे।
रुपये किसानों के बीच वितरीत किए जाने थे। अपने गांव के समीप अशोक पहुंचे ही थे कि पीछे से बाइक सवार तीन युवक आ धमके। पिस्तौल उनकी कनपटी पर सटाई और झोला सौंपने को कहा। वे क्या करते, रुपये दे मुंह लटका घर की तरफ चल पडे। घर वालों ने हिम्मत दी तो थाने पहुंचे। उनकी लिखित शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।