बक्सर खबर : गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वैसे से अभी पानी का दबाव इतना नहीं है कि इससे कहीं खतरा है। बावजूद इसके कोइलवर तटबंध की निगरानी के आदेश सोमवार को डीएम ने जारी कर दिए। क्योंकि अगर बांध कहीं टूटा तो दियरा इलाका खतरे में पड़ जाएगा। हर संभावित खतरे पर नजर रखने के लिए डीएम ने टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। इसके लिए समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई। बचाव के लिए उपलब्ध संसाधन और अब तक की तैयारी की समीक्षा हुई। जिसमें बहुत सी खामियां नजर आयी। इसके विरुद्ध डीएम ने नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि कहा कि कुल 9 कनिय अभियंता स्तर के पदाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। साथ ही विभन्न स्थानों पर इनकी मदद के लिए 52 होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी देंगे।