बक्सर खबर : चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा गांव के पास भांगड़ में डूबने से बुधवार की दोपहर दो बच्चियों की मौत हो गयी। सूचना के अनुसार विजय कानू की दस वर्षीय बेटी मंजू कुमारी व बीरबल पासवान की चौदह वर्षीय बेटी निशा कुमारी नहाने गयी थी। इसी बीच यह दुर्घटना हो गयी। ग्रामीणों ने उनकी लाश को बरामद कर लिया है। सूचना मिलते ही सीओ चक्की व ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। कुछ लोगों ने कहा कि जहां बच्चियां डूबी हैं। वह इलाका भांगड का नहीं गड्ढ़ा है।