बक्सर खबरः गंगा सेतु चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी। प्रेसवर्ता कर सदर एसडीपीओ शैशव यादव ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रविवार की रात 10:10 बजे के लगभग गुप्त सूचना के अधार पर नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल के नेतृत्व जांच प्रारंभ की गयी। उसी दौरान स्काॅडस गाड़ी में सावार तीन लोग पहुंचे। उनकी गाड़ी को रोका गया। जैसे ही पुलिस वाले डिक्की खोल जांच करने लगे। दो युवक भाग खड़े हुए। अंदर अलग- अलग बोरी में शराब छिपाया गया था। गाड़ी को चालक समेत थाने लाया गया। पूछताछ में ड्राइवर की पहचान बलिया जिला के नरही थाना के बड़़काखेत निवासी जय प्रकाश यादव के रूप में हुई। भागने वाले युवक में राहुल कुशवाहा ग्राम महदह, थाना मुफस्सिल, संदीप कुशवाहा ग्राम खरहना, थाना धनसोई( दोनों जिला बक्सर) शामिल हैं। गिनती में कुल 336 बोतल शराब बरामद हुई जो अरूणाचलप्रदेश मार्का है। चालक ने बताया कि शराब यूपी के लक्ष्मणपुर गांव से लायी जा रही है। यह काम पिछले काफी दिनों से चल रहा है। मेरी गाड़ी नही है। गाड़ी भी जो लोग शराब लेकर आते है। वही देते है। हमारा काम सिर्फ तेज रफतार में पुल पार कराना होता है। उसके बाद वे स्वयं के ड्राइवर से ले जाते है। इसके एवज में हमें मोटा पैसा मिल जाता है। एसडीपीओ ने बताया कि शराब को दोनो तस्कर अलग-अलग जगहों पर रखकर होम डिलेवरी देते है। दोनों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो एलबीटी कालेज के कर्मचारी नवीन राय के हत्या के आरोपियों की धर-पकड के लिए वाहन चेकिंग चल रही थी। तभी यह शाराब बरामद हो गयी। बरामद कार का नंबर बंगाल का है।