गए थे कर्ज वसूलने, जाना पड़ा जेल

0
1295

बक्सर खबर : रुपया अच्छे-अच्छे संबंध खराब कर देता है। शुक्रवार की सुबह दस बजे शहर के मुसाफिरगंज मुहल्ले में मनीष दुबे उपनाम रोहित दुबे अपने एक साथी से कर्ज के पांच हजार रुपये वसूलने पहुंचे। बार-बार वादा करने के बाद भी वह  रुपये नहीं लौटा रहे थे। इससे वह काफी नाराज थे। कर्जदार नाटा मिश्रा से उनका विवाद हो गया। बात बढ़ी तो नाटा के साथ वहां मौजूद हनुमान पांडेय ने मनीष की धुनाई कर दी। उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जान मारने आए युवक को हमने देशी पिस्टल के साथ दबोच लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीष को पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रुप से सिमरी प्रखंड के खदरा पांडेयपुर के रहने वाला हैं। उनका कहना है कि मैं तो रुपये लेने गया था। हनुमान पांडेय ने ही मेरे उपर पिस्तौल तान दी। मैने पिस्तौल छीन ली। पर वे संख्या में अधिक थे, उन लोगों ने मुझे मारा और उसी तमंचे के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सच्चाई क्या है। इसकी जांच की जा रही है। घटना सुबह दस बजे के लगभग मुसाफिर गंज में लक्ष्मी होटल के पास हुई। फिलहाल अवैध असलहा रखने के आरोप में मनीष दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here