बक्सर खबर : गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना 1 मई से प्रारंभ होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी शुरुआत दिल्ली से नहीं बक्सर के पडोस से करेंगे। जिला मुख्यालय से सेटे बलियां जिले के पांडेयपुर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इसकी जानकारी पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मीडिया को दी। शहर के वैष्णवी क्लार्क होटल में रुके केन्द्रीय मंत्री ने शनिवार की दोपहर पत्रकार वार्ता आयोजित की। सरकार देश भर में पांच करोड लोगों को मुफ्त कनेक्शन देगी। इस पर लगभग 8000 करोड रुपये खर्च का अनुमान है। यह सुविधा बीपीएल परिवारों के लिए है। मंत्री ने बताया कि वे बलियां में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। यहां से उन्हें वहां के लिए निकलना है। आज शाम पुन: वे इसी होटल में विश्राम करेंगे। वार्ता के दौरान पूर्व विधायक संजय चौरसिया, संजय मयुख एमएलसी, शेषनाथ पाठक, ओमप्रकाश भुवन, हिमांशु चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।