बक्सर खबर : इटाढ़ी बाजार में चोरी-छुपे गांजा बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो किलो गांजा भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया मुकेश गोस्वामी व सूर्य कुमार कमकर स्थानीय बाजार के रहने वाले हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि वे नशीले पदार्थ का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने मौका देख छापा मारा। इनके यहां बरामदगी हुई। बुधवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया।