गांव-गांव तक खरवार संघ करेगा संपर्क

0
450

बक्सर खबर : खरवार महासंघ की बैठक रविवार को इस्माइलपुर स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें सदस्यों ने तय कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव तक एकजुटता लानी होगी। सदस्यों ने यह तय किया जिलाध्यक्ष चंदन खरवार व कुछ कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर भ्रमण की योजना जारी करें। लोगों को बताएं की खरवार जाति के लोग अनुसूचित जाती का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए सीओ के यहां आवेदन करें। अगर कहीं से सीओ द्वारा उन्हें यह लाभ नहीं मिलता है तो इसकी सूचना दें। अथवा महासभा से संपर्क करें। इस मौके पर भगवान खरवार, पूर्व मुखिया भोला शंकर खरवार, ललन खरवार, चंदन खरवार, परमानंद खरवार, सुधीर खरवार, विजय खरवार, दिनेश खरवार, शशि खरवार, अभिषेक खरवार, पवन सिंह खरवार, रामचन्द्र खरवार आदि ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here