गाजीपुर को पराजित कर गया फाइनल में

0
257

बक्सर खबरः मां डुमरेजनी गोल्ड कप अंतरराज्जीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को राज हाई स्कूल खेल मैदान में पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें गया व गाजीपुर की (देवईठा) टीम के बीच मुकाबाल हुआ। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में गया की टीम ने एकतरफा अंदाज में देवईठा क्लब गाजीपुर को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। मैच में शुरू से ही गया की टीम विपक्षी पर हावी रही। हाफ टाइम के पहले तक गया की टीम 2-0 से आगे थी। हाफ के बाद गाजीपुर की टीम ने तेज खेल दिखाया तथा एक गोल कर बढ़त कम किया। लेकिन अगले ही पल गया की तरफ से एक और गोल दाग अंतर को 3-1 कर दिया गया। जो अंत तक कायम रहा। गया की तरफ से मंटू शर्मा ने दो गोल तथा गोरा ने एक गोल दागा जबकि गाजीपुर की तरफ से एकमात्र गोल सोनू खां ने किया। गया के मंटू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व सेमीफाइनल मुकाबाले का उदघाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव व डुमरांव बीडीओ जनार्दन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। दोनों पदाधिकारियों ने अपने उदबोधन में खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि इससे स्वास्थ ठीक रहता है तथा आपसी मेल जोल भी बढ़ता है। मैच के दौरान राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राज सिंह, चुनमुन शर्मा, मो इशराइल समेत कई उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here