बक्सर खबरः गाय से भरी स्कार्पियों पुलिस ने बरामद की है। यह नजारा देख पुलिस दंग रह गई। सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादवमोड़ के पास अहले सुबह 4: 45 बजे मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत ने बक्सर खबर को बताया कि सुबह हमलोग गस्ती के दौरान यादवमोड़ से लौट रहे थे। उसी दौरान एक काले शीशे वाली ब्लैक कलर की यूपी नम्बर स्कार्पियों आते दिखी। उसे रोका गया तो भागने लगा। पिछाकर कर उसे पकड़ा गया। चालक को नीचे उतार गाड़ी के गेट खोला गया तो होश उड़ गए। क्योंकि नजारा यकीन करने लायक नहीं था। स्कार्पियों के अंदर उसमें दो गाय को बांध कर रखा गया था।
जिसके बाद गाड़ी और चालक को थाने लाया गया। उससे पूछताछ किया गया। तो पता चला कि यूपी के आजमगढ़ जिला थाना विलारीगंज गांव नासीरपुर निवासी मो. आमीर पिता मुस्कीम है। पूछताछ में उसने बताया कि चैसा मेले में बेचने के लिए ला रहा था। परन्तु जिस तरह ला रहा था वह चौकाने वाला है। किसी भी मवेशी को बगैर बेहोश किए इस तरह गाडी में लादना संभव नहीं है। पूछताछ अभी जारी है। लेकिन जिस तरह से लाया जा रहा था वह रुह कपाने वाला था।