बक्सर खबर : भाजपा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के उपर हमला करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने जेल भेजा है। यह सभी बिजली विभाग में ठेकेदारी करने वाले ग्रुप से जुड़े हैं। बुधवार को हुई कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को राजनीति शुरु हो गई। चरित्रवन श्मशान मोड़ की महिलाओं को आगे कर शहर में युवा राजनीति करने वाले धरने पर बैठ गए हैं। गुरुवार को पावर हाउस के सामने इनका धरना प्रारंभ हुआ।
इनकी मांग है, उन लोगों को तत्काल रिहा किया जाए। क्योंकि वे सभी निर्दोष हैं। अपनी आवाज बुलंद करते हुए इन युवाओं ने भाजपा विरोध नारे भी लगाए। जिसमें राजद से जुड़े रामाशंकर कुशवाहा, बक्सर की आवाज से जुड़े राम नारायण व कौमी एकता दल से संबंध रखने वाले रिंकू यादव प्रमुख चेहरे रहे। इन लोगों ने चरित्रवन स्थित पावर हाउस के बाहर अपना धरना जारी रखा है।