बक्सर खबर : प्रदेश में शराब बंदी लागू हो चुकी है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण फिलहाल चारो तरफ इसकी बिक्री बंद हो गयी है। कहीं से शिकायत मिल रही है तो पुलिस भी तत्परता से कार्रवाई कर रही है। क्योंकि बड़े हाकीम का आदेश जारी है। लेकिन, लगे हाथ प्रशासन पान मसाला की बिक्री पर भी ध्यान दे तो नशा मुक्ति के इस अभियान को बल मिलेगा। क्योंकि प्रदेश में दो साल पहले ही तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। बावजूद इसके हर जगह पान मसाला बिक रहा है। शहर के बंगला घाट के पास रहने वाले युवक राजेश ने बक्सर खबर से इस तरफ ध्यान देने को कहा। उसने कहा एसपी साहेब से आप लोग काहे नहीं बोलते हैं। लगे हाथ एकरा पर भी कार्रवाई होता तो कितना अच्छा होता। डीएम साहब को तो इसकी चिंता है नहीं। पर एसपी साहेब चुस्त आदमी हैं। वे चाह दें तो एक दिन में सब दुकानदार गुटखा हटा देता। तो आइए हम भी देखे पुलिस क्या कदम उठाती है विषय पर।