गुरूजी ने लगाई डांट तो छात्रों ने काटा बवाल

0
1387

बक्सर खबरः कन्या प्राथमिक विद्यालय कसियां के छात्रों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। विद्यालय में हंगामा करने के बाद डुमरांव बीआरसी पहुंचे तथा बीईओं से विद्यालय के एक शिक्षक पर बिना वजह छात्रों को पिटने का आरोप लगाया। छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत भी बीईओ से की। शिकायत में छात्रों ने कहां कि सहायक शिक्षक अजीत कुमार सिंह बात-बात पर मारने पिटने लगते है। इसकी शिकायत कई बार प्रधानाध्यापक से की गई। लेकिन वे शिक्षक के इस रवैये को नजरअंदाज करते है। छात्रों के हंगामा के कारण बीआरसी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। वहीं विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद श्रीनिवास सिंह ने कहां कि शिक्षक के आचरणहिनता को लेकर जब बात करने पहुंचे तो वे मुझे गाली-गलौज देते हुए विद्यालय का रजिस्टर फाड़ते हुए देख लेने की धमकी दी।

विद्यालय के अध्यक्ष सहित शिक्षा समिति के सदस्यों ने उक्त शिक्षकांे को हटाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर शिक्षक श्री सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहां कि मुझे जानबुझकर परेशान किया जा रहा है। आक्रोशत व्यक्त करने वालों में वीर बहादुर पासवान, अनोद सिंह, अर्जुन सिंह, बसंत सिंह, भारद्वाजमुनी, बीरा पासवान, बसंत, बंगाली सिंह, विद्यादत सिंह, अनुप सिंह, बंगाली भर के अलावे छात्र-छात्राओं में पिंकी, कनकलता, सपना, राहुल, सोनू, मुन्ना, मोहित, राजू, रवि रौशन, प्रियांशु सहित अन्य शामिल है। इस संबंध में बीईओ विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here