बक्सर खबरः मंदिर बनाना बड़ी बात है। परन्तु उससे भी बड़ा पुन्य शिक्षा का मंदिर बनना है। जिसमें गुरूजी संस्कार रूपी देवता से सक्षात दर्शन कराते है। यह संस्कार धर्म से लेकर देश निर्माण में मार्ग दर्शक बनती है। यह युक्त बाते रविवार को युवराज चंद्रविजय सिंह ने डीपीएस स्कूल हरीजी के हाता में उद्घाटन के दौरान कही। सिंह के कहा कि शिक्षा के बिना पुरा जीवन दिये तले अंधेरे के समान है। वही भाजपा के युवा नेता शिवांग विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का शरीर उस सुखे टहनी के तरह है। जिसमें हल्की हवा के छोंके से गिर पड़ता है। मनुष्य को समाज में चट्टान के तरह खड़ा रहने के लिए शिक्षा रूपी रक्त से अपने आप को सिचना ही पड़ेगा। तभी जाकर अपना एवं अपने परिवार के साथ समृद्ध देश का निर्माण कर पायेगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन डुमरांव राज के युवराज चंद्रविजय सिंह, शिवांग विजय सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर दीपक कुमार व वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने दीप प्रज्जवलीत एवं फीता काटकर किया। विद्यालय के डायरेक्टर दीपक कुमार ने इस विद्यालय के स्थापना के उदेश्य बताते हुए कहा गरीब बच्चों को अच्छी व तकनीकि शिक्षा के साथ ही उनमें नैतिकता तथा देश प्रेम की भावना भरना ही हमारा उदेश्य है। दीपक ने कहा कि डुमरांव जैसे कस्बाई क्षेत्र में छोेटे बच्चों को खासकर तकनीकि शिक्षा से जोड़ने के लिए ही विद्यालय की स्थापना की गई है।इस मौके पर प्राचार्य अमित कुमार, मंटू हाशमी, सुधा तिवारी, स्मृता कुमारी सहित कई अन्य थे।