बक्सर खबर : डुमरांव में 16 अगस्त 1942 को चार वीर सपुत शहीद हो गए थे। उनके सम्मान में मंगलवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ष पुराना थाना डुमरांव के पास स्थित शहीद स्मारक पर यह कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां पहुंचे जिलाधिकारी रमण कुमार ने शहीद कपिल मुनी, गोपाल जी, रामदास सोनार व रामदास लोहार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही यहां एक करोड़ की लागत से बनने वाले शहीद स्मारक का शिलान्यास भी किया गया। पल को यादगार बनाने के लिए नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम में एसडीओ प्रमोद कुमार सक्रिय भूमिका में दिखे।