बक्सर खबरः बुधवार को डुमरांव बड़ाबाग में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की आपातकालीन बैठक बुलायी गयी। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर मनोज सिंह ने जबकि संचालन उपाध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य एक पार्टी विशेष द्वारा गैर राजपूतों को राजपूत बताकर महिमामंडित करने का था। वक्ताओं ने एक स्वर में इस कृत्य को क्षत्रियों का अपमान बताया। चेतावनी भरे लहजे में ये संकेत भी दिया कि राजपूतों के स्वाभिमान एवं मान सम्मान से खिलवाड़ करने महंगा साबित होगा। जो पार्टी गैर राजपूतों के महिमामंडन के आड़ में अपने राजनितिक स्वार्थ की पूर्ति करना चाहता है वो साफ तौर में जान ले की हम राजपूत अपने अस्मिता के रक्षा हेतु कोई भी कदम अख्तियार कर सकते हैं। अतः अविलंब इस घृणित कृत्य को पार्टी के जिलाप्रमुख अतिशीघ्र अपने संज्ञान में लें एवं इस पर त्वरित विचार कर इसे अविलंब रोके अन्यथा परिणाम भयंकर हो सकता है