बक्सर खबर : समस्तिपुर के पत्रकार ब्रजकिशोर की हत्या ने मीडिया जगत को आहत कर दिया है। एक के बाद एक पत्रकारों की हो रही हत्या ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। एक वर्ष के अंतराल में तीन जगह पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। इस दुखद घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिले के पत्रकारों ने प्रतिरोध सभा आयोजित की। बक्सर पत्रकार संघ द्वारा कवलदह पोखर स्थित गांधी स्मारक के पास बुधवार को सभी साथियों को आमंत्रित किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा गोली चलते रहेगी। सच्चाई का खून हमेशा से करने का प्रयास किया जाता रहा है। लेकिन, इसका मुकाबला तभी संभव है जब हम एक हों। हमारी एकता ही अपराधियों की गोली का जवाब है। प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख गोपाल जी मिश्रा ने कहा जरुरत है सभी को साथ लेकर चलने की। तभी संगठन शक्ति का केन्द्र बनेगा। सदस्यों ने अपना मांगपत्र बनाकर जिलाधिकारी को सौंपने की बात कही। समापन के मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांती के लिए एक मिनट का मौन रख शोक प्रकट किया। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, संचालन रवि मिश्रा संवाददाता जी पुरवइया ने की। मौके पर संजय उपाध्याय, पुष्पेन्द्र पांडेय, प्रशांत राय, ओंकार मिश्रा, प्रहलाद शर्मा, सोनू सिंह, मुस्ताक हुसैन बंटी, आलोक कुमार, अजय राय, अरविंद कुमार चौबे, अफगान उर्फ बबलु आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।