घटना स्थल की जांच, पावर हाउस से मिली शराब की बोतलें

0
2814

बक्सर खबर : पावर हाउस में हुए हंगामे का पटाछेप होता नजर नहीं आ रहा है। इसे कानूनी रुप से उलझा माना जा रहा है। क्योंकि पुलिस को जांच में वहां से शराब की बोतले मिली हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को होली मिलन समारोह आयोजित था। वहां खाने और पीने का इंतजाम था। पावर हाउस में मुख्य भवन के पीछे बने अधिकारियों के आवास में पार्टी चल रही थी। जहां जूठे बर्तन व खाली शराब की पुरानी बोतले मिली हैं। फिलहाल मौके पर प्रशासनिक पक्ष की तरफ से डीसीएलआर राजेश कुमार व इंस्पेक्टर राघव दयाल जांच कर रहे हैं। कार्यालय पालक अभियंता के कार्यालय कक्ष के खून के नमूने भी लिए गए हैं। जहां मारपीट शुरु हुई थी।

खून के नमूने लेते इंस्पेक्टर

यह भी पढ़े : – भाजपा अध्यक्ष व रामजी समेत तीन हुए पटना रेफर

1 COMMENT

  1. सच तो यह है कि हो हल्ला के बल जाँच को प्रभावित करने का प्रयास चल रहा है! आच्छा तब होता जब जाँच निष्पछ होता!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here