बक्सर खबर : चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के शताब्दी उत्सव पर जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। जो चलने की स्थिति में थे। उन्हें प्रशासनिक मदद से मेडीकल टीम के साथ पटना भेजा गया। जो वहां तक जाने की स्थिति में नहीं थे। उनके घर तक जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। इस कड़ी में सदर अनुमंडल के कुल सात सेनानी सह परिवार के सदस्यों को सम्मान सौंपा गया। नगर के पीपी रोड में रहने वाले स्वतंत्र सेनानी स्व. सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी जानकी कुंवर को एसडीओ गौतम कुमार ने गांधी टोपी, बापू की तस्वीर व सौल देकर सम्मानित किया। उनके साथ कार्यालय प्रधान संजय त्रिपाठी भी थे।
वहीं धनसोई में सोनारी देवी पति स्व. गजाधर राय को सीओ राजपुर ने सम्मानित किया। अनुमंडल के कुल सात लोगों में से चार लोग पटना के मुख्य समारोह में गए थे। जिसमें शिवरण राउत चौसा, कमला देवी, पति स्व. गुप्तेश्वर मिश्र सिद्धनाथ घाट, सोनारी पति स्व. सूरज प्रसाद ग्राम नदांव, रामकली देवी पति स्व. नथुनी राय ग्राम धनसोई शामिल हैं। सूचना के अनुसार डुमरांव में भी अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। केसठ के संवाददाता के अनुसार प्रखंड के रामपुर गांव निवासी स्वतंंत्रता सेनानी खलील अहमद अंसारी के परिजन को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कुमार नलिनी कांत ने सोमवार को उनके घर जाकर कीट बैग प्रदान किया। स्वदेशी झोले में गांधी टोपी, सौल व गांधी जी तस्वीर थी। 90 वर्षीय खलील अहमद इस समय दिल्ली मे रह रहे है.यह सम्मान उनके पोते मुहम्मद मुस्ताक अंसारी को दिया गया. विदित हो कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पटना कार्यक्रम में नहीं जाने वाले सेनानियों को घर पर जाकर सम्मानित करना था. मुहम्मद असारी ने बताया कि वे वृद्ध होने कारण पटना आयोजित सम्मान समारोह नहीं जा सके.इस सम्मान से परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त है.इस दौरान फैज अहमद अंसारी, गोपाल प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
This is definitely a very noble gesture on part of the Government. Only a handful of freedom fighters are alive in India & this would most probably be the last batch of people alive. I am very fortunate to have seen the felicitation of my grand mother, Smt Janaki Devi in the 1st picture above & am feeling extremely proud of my grand father Late Shri Siddhnath Tiwary who had even gone to jail to secure the freedom of my country! Jai Hind!…
I add my sincere congratulations to my grandma “Smt Janaki Devi ” and grandpa Late “Shri Siddhnath Tiwary “…..for the respect they got……….from the govt.
I add my sincere congratulations to my grandma “Smt Janaki Devi ” and grandpa Late “Shri Siddhnath Tiwary “…..for the respect they got……….from the govt.
I add my sincere congratulations to my grandma “Smt Janaki Devi ” and grandpa Late “Shri Siddhnath Tiwary “…..for the respect they got……….from the govt.