घर-घर होगा शौचालय, पंचायत होगा खुले में शौच से मुक्त

0
1162

बक्सर खबरः जिले को खुले में शौचालय मुक्त बनाने में महज 20 दिन बजे है। उसको लेकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधी दिन-रात एक किये हुये है। उसी क्रम में नावागर बीडिओ नावानगर अशोक कुमार व सिकरौल पंचायत के मुखिया विभोर कुमार द्विवेदी ने सतुहड़ी गांव में चैपाल लगाया गया। जिसमें खुले में शौच करने पर होने वाले बिमारी के बारे में विस्तार से समझाया गया। विभोर ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जिस तरह हमें खाने पीने की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह सफाई भी बहुत जरूरी है। खुले में शौच करने से वातावरण में कीटाणु फैलने से उल्टी दस्त, मलेरिया, हैजा और पीलिया आदि घातक बीमारियां फैलती हैं। अधिकतर लोग बीमारियों में अपना पैसा और समय दोनों बर्बाद कर रहें हैं।

वही बीडीओ अशोक कुमार ने लोगों के बीच में कम जगह में शौचालय कैसे बनाया जाय इसके बारे विस्तार से बताया। 17 मार्च के पहले शौचालय का निर्माण करा। जिले का मान व सम्मान बढ़ाए।


जिला प्रशासन द्वारा जारी डाइग्राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here