बक्सर खबरः देशी कट्टा लहरा धमका रहे दो युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला अद्यौगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर गांव शनिवार रात 9:30 बजे की है। जब राजीव कुमार उर्फ ऋषी सिंह बिक्रमगंज (रोहतास), विकास पाण्डेय सुमेश्वर स्थान (बकसर) दोनों आरोपी युवक आपसी विवाद को लेकर सारिमपुर निवासी साकिद खान के घर पहुंच गली गलौज व मारने की धमकी दे रहे है। तभी पड़ोसियों ने पकड़ कर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवकों से जांच में एक कट्टा के साथ तीन जिंदा कारतुस भी बरामद किया। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों को गुंडागर्दी के आरोप में जेल भेज दिया गया है।