घर से भागी युवति, अपहरण का मामला दर्ज

0
1034

बक्सर खबर : डुमरांव में रहने वाली युवति रविवार को मौका देख अपने प्रेमी के संग भाग गयी। चाणक्या कालोनी में रहने वाली यह किशोरी जब घर नहीं वापस आयी तो परिवार के लोग परेशान हुए। उसकी तलाश प्रारंभ हुई। देर रात तक उसका कोई पता नहीं। उसकी सहेलियों से पता चला कि वह सिमरी थाना के नगंवा निवासी प्रिंस कुमार के साथ भाग गयी है। सोमवार डुमरांव थाना पहुंची उसकी मां ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया। अब पुलिस प्रिंस के परिवार वालों के खिलाफ दबिश बनाने में जुट गयी है। आखिर किशोरी का भागना उसके परिवार के साथ पुलिस के लिए सरदर्द बन गया है। देश में महिला सुरक्षा को लेकर बने नए कानून ने सबके होश ठिकाने जो लगा दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here