चक्की सीओं पर भड़का न्यायालय डीएम को लिखा पत्र

0
487

बक्सर खबरः चक्की अंचलाधिकारी पर डुमरांव अनुमंडलीय लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी बुधवार को भड़क गए। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने न्यायलय से आदेश निर्गत कर दिया। अनुमंडलीय लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि सीओ चक्की की कार्यशैली काम करने वाली नहीं है। उनपर दर्जनों ऐसे मामले है। जिसमें वो उपस्थित नहीं हो रहे है। इसकी रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी को भी दे दी गई है।

जिन मामलों में उपस्थित हो रहे हैं उनमें उनके तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ज्ञात है कि चक्की अंचल के अरक गांव निवासी कौशल कुमार सिंह बाद संख्या 2704 में बिहार सरकार को आनाबाद जमीन मापी करा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन दिया था। जिसको लेकर चक्की सीओ नीरज कुमार को कई बार अनुमंडलीय लोक निवारण शिकायत पदाधिकारी द्वारा बुलाया गया। जिसमें वो उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद न्यायलय द्वारा ऐसा आदेश जारी किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here