बक्सर खबरः डीके कालेज से स्नातक छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी छात्रों को परीक्षा फार्म तथा नामांकन फार्म का चलान जमा करने में हो रही है। इन दिनों स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरने के लिए प्रखंड कार्यालय के पास स्थित केनरा बैंक में चलान जमा किया जा रहा है। उमश भरी गर्मी व तल्ख धूप में छात्र-छात्राओं को चलान जमा करने में पसीना छूट रहा है।
बताया जाता है कि भीड़ अधिक होने तथा बैंक में काउंटर कम होने से छात्रों को बैंक के बाहर इस तल्ख धूप तथा उमश भरी गर्मी में घंटो अपनी बारी आने के लिए प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। कतार में खड़े छात्र पसीना से भींग जा रहे है। सबसे अधिक परेशानी छात्राओं को उठानी पड़ रही है। बैंक तथा कालेज प्रबंधन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किए जाने से छात्रों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को भी सैकड़ो छात्रों को चलान जमा करने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी। उमश भरी गर्मी में घंटो इंतजार करने से छात्रों के बीमार पड़ने की आशंका बनी हुई है।