बक्सर खबरः कोरानसराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में चूल्हें से उठी चिंगारी ने आधा दर्जन घरों को अपने चपेट में ले लिया। जबतक आस पास के लोग कुछ समझते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक छह झोपड़ियां समेत करीब लाखों की संपति जल चुकी थी। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव सीओ अमरेन्द्र कुमार व कोरानसराय थाना प्रभारी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे तथा पीड़ितों का उचित मुआबजा दिलाने का आश्वासन दिए। बताया जाता है कि आगलगी की इस घटना में निरंजनपुर के कुर्बान अंसारी, छोटक अंसारी, निजामुद्दीन सहित आधा दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा मकान तथा उसमें रखे अनाज, कपड़ा, चैकी, खाट सहित कीमती समान जल गए है। इस घटना से अग्निपीड़ित सदमें में है।