बक्सर खबरः चौके-छक्के की बरसात करे डुमरांव ने दर्ज की बक्सर पर धमाकेदार जीत। रविवार को मझरियां खेल में आयोजित स्वर्गीय ब्रजेश उपाध्याय स्मृति टुर्नामेंट के फाइनल मैच डुमरांव के खेल से दर्शक निहाल हो उठे। मैच चीनी मिल क्रिकेट टीम बनाम डुमरांव एलेवन के बीच खेल गया। चीनी मिल बक्सर के कप्तान फरहां अंसारी ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बना सकी। जबाब में उतरी डुमरांव एलेवन की टीम ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 10 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। जिसमें तिसरे विकेट में सुधांशु ने 8×6 की मदद से 60 रन बनाये। जबकि डुमरांव एलेवन के कप्तान ने 5×6 और 2×4 के मदद से 49 रन बनाकर टीम को जीत दर्ज करायी। बेहतर खेल के लिए डुमरांव एलेवन के कप्तान जिन्होनें 49 रन के साथ 3 विकेट झटके थे। उन्हे मैन आॅफ द मैच दिया गया। जबकि मैन आॅफ द टुर्नामेंट चीनी मिल क्रिकेट टीम के खिलाडी अफजल अंसारी को नवाजा गया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने फीता काट कर किया। छोटे ने कहा कि रेलवे क्रिकेट रणजी के खिलाड़ी रहे स्वर्गीय उपाध्याय ने अपने खेल से मझरियां नही पुरे शहाबाद का नाम रौशन किया। मुख्य अतिथी के तौर पर नीरज पाठक ने कहा कि स्वर्गीय उपाध्याय से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए। खेल को खेल की तरह कैसे खेले और आगे बढ़े। समाजसेवी प्रदीप राय ने आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि ऐसे महापुरूषों को स्मृति के क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन करा कर सही सम्मान है। इस मौके पर सिमरी उप प्रमुख भिखारी यादव, धीरज मिश्रा, रामजी तिवारी, सुमित गुप्ता, राजद जिलाध्यक्ष शेष नाथ सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे। वही आयोजक मुन्ना उपाध्याय ने सभी अतिथी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।