चौसा को बनाए माडल स्टेशन, रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
1563

बक्सर खबर : चौसा की ऐतिहासिक धरती के महत्व को पूरा देश जानता है। यहीं बिहार और यूपी की सीमा शुरु होती है। लेकिन यहां का रेलवे स्टेशन बहुत ही बदहाल है। स्टेशन की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। इसे माडल स्टेशन बनाया जाए। क्योंकि यहां केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित थर्मल पावर प्रोजेक्ट भी शुरु होने वाला है। इसकी मांग लेकर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व जिला पार्षद मनोज यादव बारह तारीख को दिल्ली पहुंचे।

उन्होंने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के आवास पर जाकर इस आशय का ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से मनोज इस स्टेशन की सुविधाओं के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने ज्ञापन में मंत्री से कहा है, यहां श्रमजीवी, मगध, हावड़ा अमृतसर मेल व विभुति आदि ट्रेनों का ठहराव किया जाए। जिससे यात्रियों को सुविधा मिले। मनोज यादव ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि चौसा आपके संसदीय क्षेत्र का पड़ोसी क्षेत्र है। इस पर आप जरुर ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here