बक्सर खबरः चौसा प्रखंड कार्यालय में दलाली करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला शुक्रवार पुर्वाह्न 11: 30 का है। पलिया निवासी ज्योति पाण्डेय के लिखित शिकायत पर सदर डीएसपी (ए एसपी) शैशव यादव ने संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस चौसा प्रखंड कार्यालय पहुंची। वहां पहुंचते ही ने आरोपी युवक सोनपा निवासी डब्बू राय को गिरफ्त में लिया। तलाशी ली गई तो कई अलग-अलग नाम से एसी, एसटी, जमीन की रशीद बरामद हुई। सख्ती से पुलिस ने पूछताछ शुरू किया तो उसके पास से फसल क्षति पूर्ति के फर्म के साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय के दास्तवेज बरामद हुए। पुलिस की माने तो कई ऐसे भी कागजात बराम हुए है।
जिसको कार्यालय से बाहर नहीं होना चाहिए। इसके बाद चर्चा का बजार गर्म है कि बीडीओ व सीओ के मिली भगत से हो रहा था। डीएसपी शैशव यादव ने बक्सर खबर को बताया कि पहले से भी इसकी कई शिकायते मिली थी। परन्तु साक्ष्य के अभाव में बच रहा था। इस बार रंगेहाथ पकड़ा गया। उसके मोटरसाइकिल की डिक्की से जो मुहर बरामद हुए है। उसे कार्यालय के बाहर नही होने चाहिए। लेकिन उसके गाड़ी में मिला। डब्बू राय से पूछताछ हो रही है। जांच में जो भी दोषी होंगे, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।