बक्सर खबर : छठ पूजा की तैयारी के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पिछले दो दिनों से लगातार बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय में अनुमंडल शांती समिति की बैठक की। जिसमें मुख्य पार्षद शकुंतला देवी व डीएसपी शैशव यादव भी शामिल हुए। आम सहमती बनी कि सबसे पहले खतरनाक घाटों की पहचान हो। जो रास्ते खतरनाक हैं। उनकी मरम्मत हो अथवा उन्हें बंद भी किया जा सकता है। इसमें पूजा समितियों को भी जोडऩे पर बल दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। कोई भी मुश्किल काम जन सहयोग से पूरा किया जा सकता है। इस विकल्प पर भी चर्चा हुयी। यह निर्णय लिया गया कि जहां चार फिट पानी हो। वहां बैरियर लगा दिया जाए। उससे आगे जाने की अनुमति किसी की न हो। पर्याप्त संख्या में गोताखोर व बचाव दल की तैनाती होनी चाहिए। नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि उनके स्तर से घाटों की सफाई और सुरक्षा घेरे का टेंडर करने का आदेश दे दिया गया है। रौशनी के लिए पर्याप्त इंतजाम होगा। फिलहाल कार्य प्रगति पर है। अगले दो तीन दिनों में पूरा मैंप बनकर तैयार हो जाएगा। सभी प्रमुख घाटों पर सहायता केन्द्र और कंट्रोल रुम बनेंगे। इस कार्य में रेडक्रास सोसाइटी मदद करेगी। सभी केन्द्रों पर एनसीसी कैडेट भी मदद करेंगे।