बक्सर खबर : जिले के इकलौते अंगिभुत एमवी कालेज में छात्र-छात्राओं को मुकम्मल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इस सिलसिले में आल इंडिया स्टूडेन्टस फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को कालेज के प्रभारी प्राचार्य से मिला। उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। जिसमें छात्राओं के लिए कामनरुम को व्यवस्थित करने, बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को चालू करने, छात्राओं के लिए अलग काउंटर बनाने, कालेज में स्थायी सूचना पट्ट का निर्माण करने की बात कही। प्रभारी प्राचार्य से आवश्यक आश्वान मिलने के बाद प्रतिनिधि मंडल वहां से वापस लौटा। इसमें अध्यक्ष सरिता कुमारी, सचिव बिमल सिंह, शम्भु तिवारी, दीपक, अमन, सोनू, पियूष, पृथ्वी, किशन, प्रिया, जुली, गुंजन, मधु, अनीता आदि शामिल रहीं।