बक्सर खबर : बेहतर शिक्षा की चाह रहने वाले छात्रों का कैरियर कैसे संवारा जाए। इसके लिए न्यू एब्लूम सर्विस ने नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग की शुरुआत की है। स्टेशन रोड में हीरो एजेंसी के समीप संस्था के कार्यालय में बुधवार को इसकी शुरुआत हुई। उपस्थित छात्रों को मुख्य काउंसलर अमित मिश्रा ने नए कोर्स एवं उससे जुड़ी जानकारियां दी।
बीएड, इंजिनीयरिंग, पालिटेक्निक, एमबीए, नर्सिंग, बीएससी, एग्री कल्चर, लाइब्रेरी सांइस के कोर्स किन कालेजों से किए जा सकते हैं। उसके सुगम रास्ते क्या हैं। साथ ही साथ छात्रवृति व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। मिश्रा ने बताया अगले सितम्बर माह के कालेजों में काउंसलिंग होगी। इसके उपरांत नामांकन कालेजों में नामांकन मुश्किल है। इस दौरान विजय श्रीवास्तव, आर्यन राय, हर्षित, अमन राज सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।