छात्रों ने उठाया सिद्धनाथ घाट की स्वच्छता का बीड़ा

0
1016

बक्सर खबर : स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किया गया प्रयास युवाओं को पसंद आ रहा है। शहर के दो घाटों पर पहले ही दो टीमें काम कर रही हैं। अब तीसरी टीम भी सामने आई है। जिसने सिद्धनाथ घाट को साफ करने का संकल्प लिया है। बक्सर खबर को उस टीम द्वारा भेजा गया यह दूसरा संदेश है। चैती छठ से ठिक पहले अमेरिकन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के बैनर तले वहां पढऩे वाले युवाओं ने इसका श्री गणेश किया था।

संस्था के संचालक राहुल जायसवाल ने अपने साथ के युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया। नेक कार्य में सबकी सहभागिता हो। यह निर्णय लेते हुए इस रविवार को भी छात्रों की टोली गंगा घाट पहुंची। सभी ने मिलकर सिद्धनाथ मंदिर से नीचे गंगा घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें शुभम प्रताप सिंह, राहुल, रणधिर सिंह, रंजीत नाथ, गौतम, विकास, शुभम, रोहित निहाल, प्रिस, मुकेश शेखर आदि ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here